जन संघर्ष मोर्चा ने किया विकासनगर तहसील का घेराव | Jokhim Samachar Network

Friday, April 26, 2024

Select your Top Menu from wp menus

जन संघर्ष मोर्चा ने किया विकासनगर तहसील का घेराव

-राजभवन की कार्यप्रणाली पर सुधार लाने की मांग की
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने राजभवन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए विकासनगर तहसील का घेराव किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर जनहित के मुद्दों पर राजभवन की कार्यप्रणाली पर सुधार लाने की मांग की। सोमवार को जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में किए गए घेराव में उनका कहना था कि प्रदेश भ्रष्टाचार एवं तमाम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुका है। आए दिन भ्रष्टाचार के नए मामले सामने आ रहे हैं। ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में लगभग 1500 हेक्टेयर वन सम्पदा आग लगने से खाक हो गई। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अधिकारियों एवं नेताओं के गठजोड़ के चलते प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। पत्रावलियां एक पटल पर पड़े-पड़े दम तोड़ रहीं हैं। दिन दहाड़े लूट हत्यायें हो रही हैं। इसके बाद भी राजभवन जनसमस्याओं के मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है। कहा कि राजभवन जनहित के मुद्दों पर इसी तरह से खामोश रहा तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। घेराव करने वालों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, ओपी राणा, केसी चंदेल, प्रवीण शर्मा, अकरम सलमानी, अमित जैन, गजपाल रावत, इदरीश,मनोज चौहान, सत्येंद्र रावत, संतोष शर्मा, राम बहादुर थापा, समून, शमशाद, वीरेंद्र सिंह, सुशील भारद्वाज, जयन्त चैहान, विनोद गोस्वामी, मुकेश पसबोला, मीनू श्रीवास्तव, सत्येंद्र रावत, प्रमोद शर्मा, नरेश ठाकुर, नीरू त्यागी, मीनू कश्यप, गोविंद सिंह नेगी, दिनेश राणा, किशोर भंडारी भीम सिंह बिष्ट, विनोद गोस्वामी, संगीता चौधरी, नरेंद्र कुमार, शाहनजर, देव सिंह चौधरी, सुमेर चंद आदि शामिल रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *