
विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद पीजी कॉलेज डाकपत्थर में जैव विविधता क्लब की ओर से पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया। छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने आंवला, अमरूद, अमलतास, बहेड़ा, इकोमा, हरसिंगार, कचनार, जामुन समेत कई अन्य प्रजातियों के पचास पौधे रोपे। प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने बताया कि इस साल पर्यावरण दिवस की थीम ओनली वन अर्थ रखी गई है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए कहा ज्यादा पौधरोपण के साथ ही पेट्रो पदार्थों का कम उपयोग किया जाना चाहिए। जैव विविधता क्लब की संयोजक डा. राखी डिमरी ने बताया कि पहले भी कॉलेज परिसर में लगभग सौ पौधे रोपे गए थे, जिनमें से बांस, हरसिंगार, रुद्राक्ष, आंवले के पौधे अब बड़े पेड़ों का आकार ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन पेड़ों से जैव विविधता बनी रहने के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में भी उपयोग होता है। इस दौरान डा. दीप्ति बगवाड़ी, इको क्लब के संयोजक डा. डीके भाटिया, प्रो. आरएस गंगवार, डा. अरविंद अवस्थी, डा. रोशन केष्टवाल आदि मौजूद रहे।