हीरे की तरह चमचमाएगी डोईवाला नगरपालिका,3.10 करोड़ के बजट से बनेगी 103 सड़के | Jokhim Samachar Network

Saturday, May 18, 2024

Select your Top Menu from wp menus

हीरे की तरह चमचमाएगी डोईवाला नगरपालिका,3.10 करोड़ के बजट से बनेगी 103 सड़के

डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट-

नगर पालिका डोईवाला लगातार अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति को लगातार तेजी दिखा रही हैै।

जिसमे जहां पहले चरण में नगर पालिका द्वारा लगभग 7 हज़ार लाइट लगवा कर पूरे नगर पालिका क्षेत्र को लाइटों की रोशनी से जगमग कर दिया तो वहीं अब नगर पालिका ने अपने दूसरे चरण में नगरपालिका की अधिकतर सभी सड़कों को बनाने का निर्णय लेते हुए लगभग तीन करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से पूरे नगर पालिका क्षेत्र की 103 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

जिसमें 38 सड़के सीसी टाइल्स की बनेगी जिसके लिए अवस्थापना विकास निधि से 1 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है तो वही 65 सड़कें नगरपालिका राज्य वित्त आयोग से सीसी मार्ग बनाएगी जिसमें 1करोड़ 90 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है इसी तरह कुल नगर पालिका क्षेत्र में 103 नई सड़क बननी है जिससे क्षेत्रवासियों को भी राहत मिल पाएगी।

जहां आम आदमी को राहत मिलेगी तो वही नगरपालिका डोईवाला के मैं जुड़े तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास देखने को मिलेगा।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नगरपालिका डोईवाला लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है जिसमें जहां पहले चरण में पूरे क्षेत्र को अंधेरे से मुक्त कर हजारों लाइटे लगाकर क्षेत्र को जगमग किया गया तो वहीं अब सड़के बना कर इन लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है तो वहीं इसके अलावा पालिका क्षेत्र में दो पार्क भी जल्द ही क्षेत्रवासियों के लिए उपलब्ध होंगे जिस का प्रस्ताव नगर पालिका द्वारा भेजा जा चुकाy है इसमें से एक पार्क डोईवाला डिग्री कॉलेज के समीप तो दूसरा पार्क खता में अंबेडकर पार्क के समीप बनना प्रस्तावित है जिसकी स्वीकृति मिलते ही जल्दी कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसके अलावा भी पालिका द्वारा कई जनहित एवं अन्य योजनाएं पर लगातार कार्य किया जा रहा है और स्वीकृति मिलते ही क्षेत्र को और भी कई सौगातें मिल पाएंगी।

तो वही नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल लगातार सड़क निर्माण कार्य को सभासदों के संग जाकर स्वयं मौके पर जाकर गुणवत्ता परख रहे हैं और गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों को तेजी देने का काम कर रहे हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *