सीएम ने गौचर मेले में लगभग 106 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया  | Jokhim Samachar Network

Sunday, May 12, 2024

Select your Top Menu from wp menus

सीएम ने गौचर मेले में लगभग 106 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया 

चमोली/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गौचर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 105 करोड़ 91 लाख, 96 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र को बडी सौगात दी। इसमें 11 विभागों की 45 विभिन्न विकास योजनाएं शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने जिन योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया उनमें लोनिवि के जंगल चट्टी-खेती-सिराणा मो0मार्ग लागत 599.87 लाख, बंूगा-कैलपुडी स्टेज-2 मो0मार्ग लागत 492.32, रैस-भटियांणा मो0मार्ग के किमी 20 पर स्टील गार्डर सेतु लागत 165.01, नन्दप्रयाग-घाट किमी 11 से गंडासू मो0मार्ग स्टेज-1 लागत 356.02, श्रीकोट-मथकोट मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 648.23 लाख, उज्जवपुर-समे-धारकोट मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 378.13 लाख, परेड गांव से पेरी मो0मार्ग स्टेज-1 लागत 1293.52 लाख, विकास भवन के मुख्य द्वार समीप स्टील फ्रेम ट्रस से पोर्च निर्माण लागत 3.00, नैणी-पैठाणी मो0मार्ग के किमी 12 से चैण्डली-सेरा-सिलंगी मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 255.19 लाख, कर्णप्रया-नौटी-किरसाल मो0मार्ग में खेत गदेरे से चैरासैंण मो0मार्ग निर्माण लागत 183.75 लाख, कर्णप्रयाग-नौटी राज्य मार्ग 34 से मालई तक मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 136.12 लाख, रानौ-क्वींठी मो0मार्ग से तोली-गैलूंग तक मो0मार्ग का निर्माण लागत 142.50 लाख, सोनला-कण्डारा के मो0मार्ग किमी 16 तक मो0मार्ग के नवीनीकरण कार्य स्टेज-2 लागत 183.80 लाख, नारायणबगड-परखाल-बिजोरागाढ-पालछुनी-मानरू मो0मार्ग निर्माण लागत 161.20 लाख, मींग गदेरे से गडनी मो0मार्ग निर्माण लागत 176.58 लाख, परखाल-केदाराकोट मो0मार्ग के किमी13 से ग्राम कुश व कुशमहादेव हेतु मो0मार्ग का नवनिर्माण लागत 197.81 लाख, गैरसैण में सारकोट संपर्क मार्ग का भराडीसैंण तक मो0मार्ग का विस्तारीकरण द्वितीय चरण लागत 171.99 लाख, महलचैरी से सिलंगा-घनियाली मो0मार्ग का निर्माण लागत 99.98 लाख, मैखेली-नलगांव-लखेडी-वासीसेम मो0मार्ग का नवनिर्माण द्वितीय चरण लागत 187.15 लाख, कलियाडा-ग्वाड-बैण्डज्ञ से डिग्री काॅलेज फरखण्डे मो0मार्ग का नवनिर्माण कार्य द्वितीय चरण लागत 126.74 लाख, पोखरी से काडई मो0मार्ग स्टेज-1 लागत 881.60 लाख, लासी से सरतोली मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 792.42, गढोरा से चैतोली-किरूली मो0मार्ग स्टेज-2 लागत 504.11, राष्टीय मिशन के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी ट्रांजिट हाॅस्टिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट लागत 261.00, ट्रांजिट हाॅस्टिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरसैंण लागत 261.00, ट्रांजिट हाॅस्टिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर लागत 261.00 व वल्र्ड बैंक पोषित निर्मित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय पांण्डुकेश्वर का निमार्ण 520.52, उत्तराखण्ड पेयजल संशाधन विकास एवं निर्माण निगम श्रीनगर के तहत आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अनावासीय भवन लागत 122.16 लाख, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवपुरी का अनावासीय भवन निर्माण 83.48 लाख, जलसंस्थान की आलूखेत क्षेत्र, नागणी बांमणी गांव पेयजल योजना लागत 35.00 लाख, नीति में पेयजल योजना निर्माण लागत 10.00, पेयजल निगम की गैरोली-मल्ली पेयजल योजना लागत 154.77 लाख, रतूडा पेयजल योजना लागत 57.69 लाख, टंगसा पेयजल योजना लागत 76.94 लाख, थैंग पेयजल योजना लागत 63.69 लाख विकास योजनाओं का शिलान्यासध्लोकापर्ण शामिल है।
वही संस्कृति विभाग के गोपेश्वर में शहीद स्मारक लागत 20.00, शिक्षा विभाग के जीआईसी बरतोली में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण लागत 40.28, रा0उ0मा0वि0 पुडियाडी में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण 38.06 लाख, जीआईसी थिरपाक में अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण 46.55, जीआईसी मोख का भवन निर्माण लागत 155.57 लाख, जीआईसी बैरासकुण्ड भवन निर्माण 152.38, जिला पंचायत की बस स्टेशन निर्माण माणा 14.36 लाख, विद्युत विभाग की मेहरगांव से नीति तक 11केवी विद्युत लाईन का उच्चीकरण कार्य लागत 13.98, खेल विभाग की गोपेश्वर स्टैडियम में बाॅलीबाल कोर्ड के चारों वायर फेसिंग निर्माण लागत 25.88 लाख व नगर पंचायत गैरसैंण कार्यालय भवन निर्माण 40.61 लाख लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण शामिल है।
————————————————————

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *