लाभार्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित | Jokhim Samachar Network

Saturday, July 27, 2024

Select your Top Menu from wp menus

लाभार्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित

-‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम के तहत् बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

देहरादून। भारत सरकार की प्रमुख लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहंुचाने हेतु ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम जनपद में 15 नवम्बर से संचालित की जा रही है योजना अन्तर्गत आई0ई0सी0 वैन के माध्यम से आयोजित ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ द्वारा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लाभार्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा रहा है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के ग्राम में पंहुचने पर स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना एवं पारम्परिक तरीके से यात्रा का स्वागत किया।
इसी क्रम में आज जनपद विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत ग्राम भगवंतपुर में जिलाधिकारी सोनिका ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम के तहत् आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के अन्तर्गत कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पंहुचे इसके लिए शिविर में आने वाले जनमानस से विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण करवाई जाएं तथा सरकार की योजनाओं से लभान्वित करें तथा जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं उनसे अन्य लोगों को भी जागरूक करने का अनुरोध किया ताकि अन्य लोग भी सरकार की जनकल्याणाकरी योजनाओं से संतिप्त हो सके।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *