
चम्पावत। लोहाघाट में ग्राम पंचायत कलीगांव के टूड़ा तोक निवासी व हरियाणा सरकार में पीसीएस अनुप्रिया राय ने यूपीएससी परीक्षा में देश में 29 वीं रेंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर ग्रामीण और नगर के लोगों ने खुशी जताई। उपजिला अस्पताल में तैनात चीफ फार्मासिस्ट मुकुल राय और फार्मासिस्ट किरन राय की पुत्री अनुप्रिया ने जवाहर नवोदय और एबीसी एल्मामेटर से पढाई करके दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। पूर्व में पहले ही प्रयास ने अनुप्रिया ने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। आठ माह बाद ही अनुप्रिया ने यूपीएससी परीक्षा में भी देश में 29 स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी फोन दी बधाई। इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, प्रहलाद सिंह मेहता, सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल, डॉ. सोनाली मंडल, विष्णुगिरी गोस्वामी, सुरेश पाटनी,नवीन कनौजिया, सतीश पांडेय आदि ने खुशी जताई।