वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी (जौलीग्रांट) की बैठक हुई आयोजित | Jokhim Samachar Network

Saturday, April 27, 2024

Select your Top Menu from wp menus

वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी (जौलीग्रांट) की बैठक हुई आयोजित

डोईवाला (आसिफ हसन) जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी (जौलीग्रांट) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,एयरपोर्ट अथॉरिटी जौलीग्रांट,वन विभाग, उपजिलाधिकारी डोईवाला,नगरपालिका परिषद डोईवाला,एयरपोर्ट ट्रेफिक कंट्रोल के अधिकारियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एयरफील्ड एरिया को अधिक सुरक्षित बनाने के संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया गया और अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अवगत कराया गया कि एयरपोर्ट के पूरे एयरफील्ड जोन को पक्षी, जानवरों अथवा अन्य किसी भी प्रकार की बाधाओं से मुक्त होना चाहिए ताकि वायुयानों को टेक ऑन और टेक ऑफ के समय किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नगरपालिका परिषद तथा उप जिलाधिकारी डोईवाला को निर्देशित किया कि हवाई अड्डे की परिधि से 15 किलोमीटर बाहर डंपिंग जोन बनाने हेतु जमीन चयन करते हुए इसको बनाने की प्रक्रिया तेजी से पूरा करें। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डोईवाला को निर्देशित किया कि जल संस्थान के समन्वय से डोईवाला में सीवर लाइन बिछाने और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाने के कार्य को तीव्रता से पूरा करें। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला ने अवगत कराया कि सीवर लाइन बिछाने तथा ड्रेनेज सिस्टम व पानी की सुगम निकासी से संबंधित डीपीआर शासन को प्रेषित की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी, उप जिलाधिकारी डोईवाला और अधिशासी अधिकारी डोईवाला को संयुक्त रूप से हवाई अड्डे से बाहर साफ-सफाई, पोल्ट्री फार्म, मीट की दुकान इत्यादि का संयुक्त निरीक्षण करते हुए जो भी सुधारीकरण हेतु कदम उठाए जाने चाहिए उसको तत्काल उठाने को कहा। उन्होने वन विभाग तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी को एयरपोर्ट के बाहर पेड़ों और झाड़ियों की कटिंग व लॉफिंग करने के लिए संयुक्त स्थलीय निरीक्षण करते हुए जहां पर जितनी मात्रा में लाफिंग और कटिंग की जरूरत हो तदनुसार कार्रवाई करने के निर्देश। दिए इसी तरह उन्होंने वन विभाग को जौलीग्रांट में जंगली जानवरों के परिसर में एंट्री करने की स्थिति में वहां पर वन विभाग की एक रेस्क्यू टीम तैनात रखने को कहा ताकि समय-समय पर आवश्यकतानुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी के समन्वय से जंगली जानवरों को तत्काल रेस्क्यू किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट से सटी आबादी में भवनों, विद्युत व संचार लाइनों केबल व टावरों में अनिवार्य रूप से लाइट लगी होनी चाहिए तथा क्लाउडी मौसम और रात्रि के समय इनमें लाइट हमेशा जलती रहनी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को संबंधित विभागों को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करने को कहा। इस दौरान बैठक में डीएफओ देहरादून राजीव धीमान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश गुणवंत, एयरपोर्ट अथारिटी से प्रभाकर मिश्रा, एयर ट्रेफिक कंट्रोल से सिकंदर इस्लाम, डीजीएम जसवीर सिंह, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान, ईओ नगर पालिका परिषद डोईवाला विजय प्रताप चौहान सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल बैठक से जुड़े हुए थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *