
पिथौरागढ़। रविवार सुबह आदि कैलास यात्रा के 19 सदस्यी पहले दल को गुंजी को रवाना कर दिया गया। एसडीएम दिवेश शाशनी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा दल को हर हर महादेव के नारों के बीच यात्रा की मंगल कामना के साथ रवाना किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मौसम ठीक रहने पर यात्रा नियमित जारी रहेगी। कुटी से ज्योलिंगकोंग के बीच बंद मार्ग को खोलने का कार्य भी जारी है। तीन से चार दिन मार्ग खुलने में लग सकते हैं कोशिश की जाएगी मार्ग को अति शीघ्र खोल दिया जाए जिससे यात्री आदि कैलाश के दर्शन भी कर पाएंगे।इस दौरान यात्रा अधिकारी धन सिंह बिष्ट,कोतवाल कुंवर सिंह रावत,हरीश रायपा, पुनीत कुटियाल आदि मौजूद रहे।