नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई | Jokhim Samachar Network

Sunday, May 19, 2024

Select your Top Menu from wp menus

नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

विकासनगर। विकासनगर कैमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी की बैठक में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शहर में बढ़ रही नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया। रविवार को नगर के होटल में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर एसएस भंडारी ने कहा कि प्रतिबंधित और नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है। कहा कि सामान्य जीवन दवाओं के अतिरिक्त अन्य कोई भी दवा चिकित्सक की सलाह के बिना नहीं दी जानी चाहिए। कुछ युवा प्रतिबंधित दवाओं को उपयोग नशे के लिए कर रहे हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए घातक होने के साथ ही समाज के लिए भी घातक साबित होता है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट कोविड की दवा देने के साथ ही मरीज या उसके परिजन को दवाई के प्रयोग और सावधानी की जानकारी भी देंगे। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि मरीजों की सेवा करने के साथ ही समाज को नशा मुक्त रखना भी दवा विक्रेताओं की जिम्मेदारी है। प्रतिबंधित और नशीली दवाओं का रिकॉर्ड रखा जाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों को समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाने और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का वितरण करने की सलाह भी दी। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय जायसवाल, सचिव अमित सोनी, दीपक जैन, प्रवीण सोनी, मित्रलाल, आशीष जैन, दिनेश, उर्मिला, वैभव आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *