निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में 84 कार्मिक अनुपस्थित रहे | Jokhim Samachar Network

Tuesday, April 30, 2024

Select your Top Menu from wp menus

निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में 84 कार्मिक अनुपस्थित रहे

देहरादून। एम.एम घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में आज से 12 नवम्बर तक स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन में नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय  का दो पालियों में 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनों पालियों में कुल 84 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनमें 16 पीठासीन अधिकारी, 13 प्रथम मतदान अधिकारी, 31 द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 24 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.जफर खान, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जिला सेवायोजन अधिकारी  प्रवीण चन्द्र गोस्वामी द्वारा विभिन्न प्रकार के दायित्वों के निर्वहन के लिए नियुक्त किये गये कार्मिकों को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति से लेकर हैण्डल करने मतदान स्थल पर किये जाने वाले कार्यों और मतदान के पश्चात विभिन्न औपचारिकताओं के प्रबन्धन और निर्वाचन सामग्री के सकुशल वितरण केन्द्र पर वापसी करने तक के दौरान अपनायी जाने वाली औपचारिकताओं और सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को विभिन्न प्रारूपों को भरने, लिफाफों को सील करना व जरूरी प्रारूपों को चैक करने इत्यादि से सम्बन्धित बिन्दुओं की और विशेष ध्यान दिलाते हुए कार्मिकों द्वारा उठाये जाने वाले प्रश्नों एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत ने निर्वाचन सामग्री को व्यवस्थित तरीके से प्राप्त करने व जमा करने, पोस्टल बैलेट पेपर, विभिन्न प्रारूपों में जरूरी हस्ताक्षर इत्यादि की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अपनी निर्वाचन सम्बन्धित सभी प्रकार की शंका का समाधान कर लें और सभी लोग आपसी तालमेल, मेलजोल व आपसी समन्वय से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए हरहाल में निर्वाचन की गोपनीयता, निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाये रखें। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक  ने चेतावनी दी है कि जो कार्मिक बिना पूर्व सूचना व बिना वाजिब कारण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे उनके विरूद्ध निर्वाचन नियमावली के तह्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी साथ ही शेष प्रशिक्षण दिवस में सभी कार्मिक प्रशिक्षण में अनिवार्यतः शामिल होंगे। उन्होंने ऐसे कार्मिकों को जो निर्वाचन सम्पादन हेतु रिजर्व में रखे गये हैं को निर्देशित किया कि वे भी प्रशिक्षण में अनिवार्यतः प्रतिभाग करें तथा  निर्वाचन कार्यों के लिए तैयार रहें उन्हें भी 16 नवम्बर से पूर्व कभी भी ड्यूटी पर लगाया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेªनरों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को डेमो के माध्यम से भी मतपत्रों की प्रक्रिया को समझाया। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर ंिसह बुदियाल सहित सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, सहायक प्रभारी कार्मिक पी.एस सेमवाल सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *