राज्य स्थाना दिवस के मौके पर सीएम ने की कई घोषणाएं | Jokhim Samachar Network

Sunday, May 19, 2024

Select your Top Menu from wp menus

 राज्य स्थाना दिवस के मौके पर सीएम ने की कई घोषणाएं

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में राज्य वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों शुभकामनाएं दी। साथ ही आंदोलनकारियों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि 19 साल में राज्‍य की कैपिटल इनकम बढ़ी है। 33 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। रैबार से स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कहा, कोशिश यह के प्रदेश कैसे सर्वांगीण विकास करे। इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं की।
सीएम द्वारा की गयी घोषणाओं में आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के बच्‍चों के लिए सप्‍ताह में चार दिन दूध, दो दिन अंडा और दो दिन केला उपलब्‍ध,राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के समान ही वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी राज्‍य कृषि विकास परियोजना लागू ,
वृद्धावस्‍था, विकलांगता, विधवा पेंशन में दो सौ रुपये की वृद्धि ,उपनल और पीआरडी कर्मचारियों का मनादेय बढ़ाकर 500 रुपये,
ईको टूरिज्‍म को बढ़ावा देने के लिए नई नीति ,सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्‍यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना,
राज्‍य में रूरल बिजनेस इन्‍क्‍यूबेटर्स की स्‍थापना,कामकाजी महिलाओं के बच्‍चों की देखभाल के लिए सेलाकुई व रुद्रपुर में महिला हॉस्‍टल का निर्माण,राज्‍य में पशुओं का बीमा कराए जाने के लिए बीमा धनराशि की गैप फंडिंग की भरपाई राज्‍य सरकार की ओर से ,
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट योजना निर्माण, राज्‍य में दीनदयाल उपाध्‍याय एकीकृत भूकंप सुरक्षा कार्यक्रम का क्रियान्‍वयन,प्राथमिक स्‍कूलों व उच्‍च प्राथमिक स्‍कूलों में बच्‍चों को सप्‍ताह में एक दिन फोर्टिफाइड मीठा दूध की उपलब्‍धा,पारंपरिक अनाजों जैस मंडुआ, झंगोरा, पाफर तथा दालों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को स्‍वीकृति  आदि घोषणाएं शामिल है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *