उद्योग मित्रों की समस्याएं दूर करें अधिकारी   | Jokhim Samachar Network

Monday, May 20, 2024

Select your Top Menu from wp menus

उद्योग मित्रों की समस्याएं दूर करें अधिकारी  

चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने उद्योग मित्रों के सामने आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं। जिला उद्योग मित्रों की बैठक में उन्होंने योजनाओं का लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा।मंगलवार को कलक्ट्रेट में उद्योग मित्रों की बैठक का आयोजन किया गया। उद्योग मित्रों ने डीएम को समस्याओं की जानकारी दी। उद्योग विभाग के जीएम दीपक मुरारी ने बताया कि पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 3.95 करोड़ रुपये मार्जिन मनी मिली है। जिसमें उद्योग केंद्र को भौतिक लक्ष्य 53 तथा वित्तीय लक्ष्य 1.59 करोड़ रुपये मिले हैं। बताया कि 196 आवेदनों को बैंक में भेजे जा रहे हैं। सीएम स्वरोजगार योजना के तहत 750 आवेदन को बैंक भेजे गए हैं। एमएसएमई के तहत 42 इकाइयां पंजीकृत हुई हैं। एकल खिड़की व्यवस्था के तहत 57 आवेदनों को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। बताया कि इनमें 62.54 करोड़ रुपए का निवेश और 471 लोगों को रोजगार देना प्रस्तावित है। बैठक में डीएफओ मयंक शेखर झा, सीओ अशोक कुमार सिंह, एलडीएम प्रवीण गरब्याल, आरसेटी निदेशक आरपी टम्टा, उद्योग विभाग के प्रबंधक सोमनाथ गर्ग, डीएसटीओ एनबी बच्खेती, डीडीटीओ लता बिष्ट, ईई एसके गुप्ता, उद्यमी नरेंद्र मोहन जोशी, लक्ष्मण सिंह महर, तुषार पुनेठा आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *