डॉ अफ़रोज़ एकबाल की अमेजन किंडल पर सामान्य ज्ञान की हिन्दी और इंग्लिश दोनो भाषा में पुस्तक हुई प्रकाशित  | Jokhim Samachar Network

Thursday, May 02, 2024

Select your Top Menu from wp menus

डॉ अफ़रोज़ एकबाल की अमेजन किंडल पर सामान्य ज्ञान की हिन्दी और इंग्लिश दोनो भाषा में पुस्तक हुई प्रकाशित 

शहीद दुर्गामल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ० अफरोज इकबाल द्वारा अमेजन किंडल पर सामान्य ज्ञान की हिन्दी और इंग्लिश दोनो भाषा में पुस्तक प्रकाशित हुई।हिन्दी में सामान्य ज्ञान और अंग्रेज़ी में GENERAL KNOWLEDGE BASICS प्रकाशित हुई।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ डी सी नैनवाल ने बधाई देते हुवे कहा कि इनका कार्य प्रेरणातमक है ,इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। महाविद्यालय के प्रोफेसर् डॉ एस पी सति, डॉ एम एस रावत , डॉ वर्मा, डॉ शुक्ला, डॉ आर एम पटेल , डॉ नैथानी,डॉ डी पी सिंह, डॉ तिवारी,डॉ रवि रावत, डॉ प्रभा बिष्ट, डॉ नीलू कुमारी , डॉ ब्लूरी, डॉ वल्लरी कुकरेती , डॉ वंदना गौड़, डॉ पूनम पांडे, डॉ राखी पंचोला, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ रखा नौटियाल, डॉ अनिल भट, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ राजपाल रावत, डॉ नूर हसन , डॉ प्रतिभा बलोनी,डॉ चौहान, डॉ आशा रंगोली आदि ने बधाई दी है।

मीडिया प्रभारी डॉ एस के कुडियाल ने बधाई देते हुवे कहा कि इस तरह के कार्यों से विद्यार्थीयों में पढाई का माहौल बनता है।

समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ० अफरोज इकबाल द्वारा छात्र – छात्रओं को कैरियर के प्रति प्रेरित कर उन्हें ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से जनरल नॉलेज की शिक्षा भी मुहैया करा रहे है । उन्होंने यूट्यूब पर एक सामान्य ज्ञान ट्यूटोरियल प्रारंभ किया है , इस ट्यूटोरियल मे साप्ताहिक कोर्स के साथ सामान्य ज्ञान , आई ए ,एस , पीसी एस , की तैयारी के साथ साथ ओपन क्वीज कॉन्टेक्ट कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है । जिसमे विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र – छात्राओं को लाभ हो रहा है । शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ० डीसी नैनवाल ने कहा कि लोकडाउन के दौरान इस प्रकार की गतिविधियां बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है , इससे विद्यार्थियों में जागरूकता आने के साथ ही उनके व्यक्तित्व का भी विकास होता है । कैरियर गाईड के तौर पर छात्रों को जीके की तैयारी करने वाले प्रो ० डॉ ० अफ़रोज़ इक़बाल ने कहा कि सामान्य ज्ञान के ट्यूटोरीयल और ओपन क्वीज कॉन्टेस्ट में राज्य के काफी छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।

कैरियर गाईड के तौर पर छात्रों को जीके की तैयारी करने वाले प्रो ० डॉ ० अफ़रोज़ इक़बाल ने कहा कि सामान्य ज्ञान के ट्यूटोरीयल और ओपन क्वीज कॉन्टेस्ट में राज्य के काफी छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । उनका कहना है कि विभिन्न महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने उत्साह दिखाते हुवे प्रतिभाग किया है । इस प्रतियोगिता के लिए प्रोफेसर द्वारा एक सर्वे भी कराया है , जिसमे छात्रों ने लगातार इस तरह की प्रतियोगिता कराये जाने की अपील की है । यह ट्यूटोरिमल और ओपन क्विज कांटेस्ट काफी ज्ञानवर्धक एवं रोचक व प्रतिस्पर्धी विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है । जिसका छात्र – छात्राएं लाभ ले रहे हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *