
रुड़की। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया। मालवीय चौक पर हुए स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि हरिद्वार जिले में आने वाले समय में पंचायत चुनाव होने हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवा कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस पार्टी के साथ युवाओं जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के साथ- 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए काम किया जाएगा। पार्टी में ज्यादा ज्यादा युवा जोड़ने का कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर काम किया जाएगा। पार्टी को मजबूत बनाकर एक मंच पर लाने का कार्य करेंगे।