हल्द्वानी। डाक्टर के पास अपनी बच्ची को दिखाने गई एक महिला की स्कूटी गायब हो गई। महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। सुबह सवेरे स्कूटी चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी चौकस गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। कुछ देर स्कूटी बरामद होने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली। छड़ायल नयाबाद निवासी मुजदिस तान्या पत्नी संतोष बिष्ट शुक्रवार की सुबह स्कूटी संख्या यूके04 एसएन9418 से अपनी बेटी को दिखाने के लिए दो नहरिया स्थित एक डाक्टर के यहां गई थी। जब वह वापस लौटी तो उसकी स्कूटी गायब थी। उसने स्कूटी की खोजबीन भी की लेकिन स्कूटी नहीं दिखाई। हार कर उसने मामले की सूचना मुखानी पुलिस को दी। सुबह सेवेरे स्कूटी चोरी होने की सूचना पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस स्कूटी चोरों की तलाश कर रही थी कि एक व्यक्ति स्कूटी लेकर वहां पहुंच गया। पता चला कि उसने भी अपनी स्कूटी वहीं पर खड़ी की थी और वह गलती से दूसरी स्कूटी लेकर चला गया। स्कूटी बरामद होने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली।