
ऋषिकेश। ग्राम पंचायत गुमानीवाला के अंतर्गत रूषाफार्म में नगर निगम ऋषिकेश को ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि आवंटित करने के विरोध में ग्रामीणों का धरना छठवें दिन भी जारी रहा। आंदोलनरत ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रंचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है। गुमानीवाला में कूड़ा घर विरोधी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से पिछले एक महीने से आंदोलन चलाया जा रहा है। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर समिति के बैनर तले ग्रामीण रूषाफार्म में एक सितंबर से धरने पर डटे हैं। मंगलवार को छठवें दिन भी ट्रंचिंग ग्राउंड के खिलाफ धरना जारी रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि गांव की आबोहवा को प्रदूषित करने वाले कूड़ाघर को किसी भी कीमत में नहीं खुलने देंगे। एक स्वर में कूड़ा घर के लिए आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग की।