
ऋषिकेश। मोटरयान टैक्स में छह माह की छूट मिलने पर परिवहन कारोबारियों में खुशी है। उन्होंने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार जताया। विस अध्यक्ष ने कहा कि वाहनों के टैक्स छूट से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। शुक्रवार को उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ एवं ऋषिकेश ट्रैवल कमांडर सुमो एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बैराज कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विस अध्यक्ष के प्रयासों से ही मोटरयान टैक्स में छह माह के लिए छूट मिली है। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें टैक्स छूट के लिए जारी शासनादेश की प्रति सौंपी। मौके पर उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, ऋषिकेश ट्रैवल कमांडर सुमो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, सचिव राधेश्याम व्यास, प्रभु प्रकाश सेमवाल, कलीराम, विनोद जोशी, मुरली राम, उत्तम सिंह राणा, आनंद सिंह राणा, आलोक कुमार, नरेश चमोली, सतीश कुमार, राजपाल, संजय पांडे, उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, कुंवर सिंह नेगी, भोपाल सिंह नेगी आदि उपस्थित थे ।