Descriptive Alt Text
लाखों की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार | Jokhim Samachar Network

Friday, October 04, 2024

Select your Top Menu from wp menus

लाखों की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने घर में घूसकर धोखे से की गयी एक बडी चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाने में बीना चड्ढा पत्नी जोगिन्दर पाल निवासी पटेलनगर ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि  08 सितंबर को सुबह लगभग 11.00 बजे वह और उसके पति जोगिन्दर पाल चट्टा अपने निवास जो कि 239 पटेल नगर पूर्वी रामलीला मैदान के सामने अपने घर पर मौजूद थे। एक अज्ञात व्यक्ति उनका पता पूछते हुए हमारे घर आया । उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया। उसने बताया कि  उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने है और किराए पर दे रखी है। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है, वह भी कनाडा में में परमनेन्ट रेसिडेन्ट है और उनके बेटे को जानता है और वह आभूषणों के डिजाइन अपनी माता को दिखाना चाहता है। माताजी बाहर से आ रही है उनको आप देखो। ऐसा कहकर मेरे पति उनको ढूँढने बाहर चले गए। मैने अपने जेवर और सोने की दो चौन 02 अंगूठी एवं दो कडे जो कि 72.5 ग्राम वजन के थे हमने उसे दिखाए। इसपर मैं उसके लिए चाय बनाने के लिए कीचन में चली गयी। जब मेरे पति से उसके बारे में बाहर से आकर मुझे पूछा। जब तक हमारी समझ में कुछ आता वह पीछे के रास्ते से फरार हो चुका था। इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गयी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी उसमें दिखाई दे गया। उसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी। इस दौरान  मुखबिर से जानकारी मिली कि जिनकी आपकों तलाश है वह बल्लीवाला फ्लाईओवर के नीचे देखे गए है। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया। आरोपियों के नाम राजेश कुमार पुत्र कुलवन्त राम निवासी कैथल अमर दीप पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी, करनवाल हरियाणा व कबीर पुत्र सुरजीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी करनाल हरियाणा बताया जा रहा है। पुलिस अपराधियों के इतिहास को खंगाल रही है।
————————————

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *