Descriptive Alt Text
शहीद स्मारक पर दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया याद | Jokhim Samachar Network

Tuesday, September 10, 2024

Select your Top Menu from wp menus

शहीद स्मारक पर दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया याद

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शिखर चौराहा स्थित शहीद पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम कर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर देश की रक्षा के लिए बलिदान हुए शहीदों को याद किया गया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीदों का बलिदान हमें राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाकर देश की रक्षा के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर देश की अखंडता व प्रभुता को अक्षुण्ण रखने का कार्य कर रही है। यहाँ कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला, राजीव गुरुरानी, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, जिला मंत्री महेश बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रणजीत सिंह भंडारी, पूर्व जिला मंत्री विनीत बिष्ट, नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, मनोज जोशी, नगर उपाध्यक्ष सौरव वर्मा, नरेंद्र बिष्ट, जगत भट्ट, नगर मंत्री दिशांत पवार आदि सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *