
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेशी जोशी ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। जोशी ने मंगलवार को भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान को लेकर मसूरी विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को नौ वर्ष पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। लिहाजा, कार्यकर्ता गांव के अंतिम छोर तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन नौ सालों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। ये साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित हैं। इस दौरान विशिष्ट जन संपर्क, वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मान, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। मौके पर महा जनसंपर्क अभियान के संयोजक सुरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राकेश रावत, डा. बबीता सहोत्रा, उत्तम चंद रमोला, संध्या थापा, प्रभा साह, आशीष थापा, किरण आदि मौजूद थे।