भैसियाछाना ब्लॉक स्काउट कार्यकारिणी के अध्यक्ष बने सुरेश, प्रीति बनी नॉन स्काउटर अध्यक्ष | Jokhim Samachar Network

Monday, November 11, 2024

Select your Top Menu from wp menus

भैसियाछाना ब्लॉक स्काउट कार्यकारिणी के अध्यक्ष बने सुरेश, प्रीति बनी नॉन स्काउटर अध्यक्ष

अल्मोड़ा उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड जिला संस्था अल्मोड़ा के तत्वावधान में खण्ड शिक्षा अधिकारी भैसियाछाना हरीश सिंह रौतेला की अध्यक्षता एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट दिगम्बर फुलोरिया की देखरेख में भैसियाछाना विकास खण्ड में स्काउट गाइड कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश चन्द्र आर्या अध्यक्ष चुने गए जबकि ब्लॉक सचिव हरीश सिंह रौतेला, सहायक मुख्यालय आयुक्त धीरेन्द्र कुमार पाठक बने। नॉन स्काउटर अध्यक्ष प्रधानाचार्य जीजीआईसी बाड़ेछीना प्रीति पंत बनी। उपाध्यक्ष पद पर गिरिजेश कुमार तिवारी, मनीष जोशी, प्रमोद कुमार पंत, जितेन्द्र सिंह मेहरा, दीपिका पंत, रमेश चन्द्र सनवाल चुने गए। वहीं मुख्य काउन्सलर पूरन चन्द्र पाण्डे, पंकज भट्ट तथा शान्ति टम्टा, ममता भट्ट गाइड काउंसलर चुने गए जो प्रशिक्षण विभाग संचालित कराएंगे। ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य सरकार द्वारा दो ड्रेस दी जाती हैं, उसमें से एक स्काउट गाइड की ड्रेस बनाएँगे तो वर्दी की समस्या समाप्त हो जाएगी। साथ ही हवालबाग, ताकुला, भैसियाछाना के प्रधानाचार्यों के लिए पृथक से पत्र निर्गत कर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 6 नवम्बर से 10 नवम्बर तक एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में होने वाले राज्य अवार्ड कैंप में प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के स्काउट गाइडों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराएंगे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *