
देहरादून। स्पैक्स संस्था के वॉलेंटियर्स ने जन जन को शुद्ध जल अभियान के तहत दून में नमूना लेने का काम शुरू कर दिया है। दून के वोलेंटियर्स ने बुधवार को राजेन्द्रनर, किशननगर, चकराता रोड पर पानी के सेम्पल एकत्र किए। संस्था दून के सभी वार्डों में दो या उससे अधिक सेम्पल लेगी। इस काम में संस्था की सात सदस्यीय टीम लगी हुई है। स्पैक्स सचिव बृजमोहन शर्मा ने बताया कि दून में सैकड़ों पेयजल नमूने संग्रहित किए जाएंगे। जिसकी रिपोर्ट मानसून से पहले जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी लोग अपने घरों में आने वाले पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट देखना चाहते हैं वह सेम्पल के लिए उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। उनकी टीम आकर पानी का सेम्पल ले लेगी।