
रुड़की। शहीद भगत सिंह बिग्रेड वेलफेयर सोसायटी ने योगी मंगल नाथ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में महाराणा प्रताप की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कक्षा 6 से 12 तक के सभी बच्चों की महाराणा प्रताप के विषय में लिखित परीक्षा ली गई। इसमें हर कक्षा से 3 बच्चों को चुनकर उन्हें सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि महाराणा प्रताप को दुनिया का सबसे शक्तिशाली योद्धा माना जाता है। महाराणा प्रताप से हर कोई विदेशी आक्रमणकारी डरता था। राजपाठ संभालने के बाद लगभग 25 वर्ष तक राज किया। हल्दी घाटी के युद्ध में उन्होंने अपनी छोटी से सेना के साथ युद्ध किया और 1 लाख से अधिक मुगल सैनिकों से लोहा लिया। इस अवसर पर अरुण करणवाल, विनोद गुप्ता, राजकुमार शर्मा, आकाश महेश्वरी, सतनाम सिंह, अंकुश सोनी, अमनदीप सिंह, गौरव कुमार, प्रशांत अग्रवाल, राजू चौधरी, सुशील पुंडीर, दिपेश भारद्वाज, भूपेंदर सिंह, पवन यादव, हरीमोहन शर्मा, अनुज शर्मा, अभिषेक सैनी, गौरव अरोड़ा, अनिकेत पाल आदि उपस्थित रहे।