
देहरादून। हाथीबड़कला क्षेत्र में कई दिनों सीवर का पानी नालियों में बह रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गंदगी के कारण बीमारी फैलने का डर सता रहा है। स्थानीय पार्षद भूपेंद्र सिंह कठैत ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने कहा यदि जल्द समस्या हल नहीं हुई तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस दौरान पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता हेम चन्द्र जोशी, सहायक अभियन्ता सौरभ शर्मा, नरेन्द्र खरोला, रवि राणा, अशोक धीमान, रंजीत सिंह, रमेश प्रधान, कुशाल खत्री, मयंक कोटनाला, महेश नैथानी, संजय सिंह, अरुण घई आदि मौजूद थे।