रुड़की ओवरऑल चैंपियनशिप नारसन ब्लॉक के नाम रही | Jokhim Samachar Network

Thursday, November 14, 2024

Select your Top Menu from wp menus

रुड़की ओवरऑल चैंपियनशिप नारसन ब्लॉक के नाम रही

रुड़कीखंड शिक्षा अधिकारी (नारसन) मेराज अहमद ने कहा कि खेल भावनात्मक बुद्धिमत्ता विकसित करते हैं। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और शारीरिक गतिविधि बच्चों को अपनी भावनाओं और व्यवहार को प्रबंधित करना सिखाती है। मेराज अहमद बुधवार को आरएमपी स्पोर्ट्स एकेडमी गुरुकुल नारसन में आयोजित जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता (प्रारंभिक शिक्षा) के समापन अवसर पर खेल प्रतिभाओं को संबोधित कर रहे थे। मंच का संचालन वीर सिंह ने किया। तीन दिन तक चली क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप नारसन ब्लॉक की टीम के नाम रही। वहीं लक्सर ब्लॉक की टीम द्वितीय स्थान पर व भगवानपुर टीम तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर पर ओवरऑल व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालक प्राथमिक वर्ग में दक्ष सैनी डाडा जलालपुर भगवानपुर, बालिका वर्ग में निधि सनराइज जूनियर हाई स्कूल नारसन, व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालिका सब जूनियर वर्ग में विधि पाल राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल बोंगला बहादराबाद, बालक वर्ग में विशाल बालाजी अकेडमी बाकरपुर लक्सर ने चैंपियनशिप हासिल की। सब जूनियर बालिका व्यायाम राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिधडु प्रथम, सब जूनियर बालिका समूहगान में भगवानपुर प्रथम, बहादराबाद द्वितीय, लक्सर तृतीय, प्राथमिक मानचित्र में नारसन से अर्पण प्रथम, भगवानपुर से निशि द्वितीय, प्राथमिक अंताक्षरी में नारसन प्रथम, भगवानपुर द्वितीय, रुड़की तृतीय, प्राथमिक सुलेख में बहादराबाद से सनम प्रथम,भगवानपुर से बसिया नाज द्वितीय, प्राथमिक लोक नृत्य में भगवानपुर प्रथम, नारसन द्वितीय एवं रुड़की तृतीय, सब जूनियर अंग्रेजी सुलेख में बहादराबाद से रिया प्रथम, भगवानपुर से रवनीत द्वितीय, खानपुर से लक्की तृतीय, सब जूनियर हिंदी में भगवानपुर से नन्दनी प्रथम, भगवानपुर से सुहानी द्वितीय और नारसन से दिव्यांशी तृतीय विजेता रहे। अतिथियों ने विजयी टीमों को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के सकुशल संपन्न होने पर जिला खेल समन्वयक अंजेश कुमार ने आयोजन स्थल के प्रबंधक व समस्त कार्यक्रम समितियों के शिक्षक सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान, अध्यक्ष सुभाष वर्मा, प्रधान संजय राठी, विनीत चौधरी, परविंदर, संदीप शर्मा ,दिनेश भल्ला, शालिनी गोस्वामी, विवेक राठी, गंगा प्रसाद कोठारी, अमित चर्तुवेदी, संजय वत्स, अजय पुंडीर, राजीव कुमार शर्मा, आमिर आलम, आशीष कुमार, राकेश पंवार, दिनेश बड़‌वाल, अरविन्द कुमार, रविराज, मुनीश यादव, ठाठ सिंह, अश्वनी चौहान, सुमित चौहान, विपुल कुमार, गिरीश चंद जोशी, राजकुमार सैनी, वसीम अहमद, हैदर जमा खान, संदीप कुमार, सरताज अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद अली,अमरीश कुमार, राखी तोमर, पूर्णिमा, राकेश पंवार, राजेश भट्ट, विपिन सकलानी, रमेश चौधरी, राजीव कुमार, दर्शन सिंह पंवार, भारत सिंह, हेमलता चौहान, कीर्ति नेगी, मोनिया चौहान, देवयानी शकुंतला रौंकली, शमीमा, विषमलता, पूर्णिमा, स्वाति और महिमा आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *