यात्रियों  से भारी रोडवेज बस पलटी, बड़ा हादसा टला   | Jokhim Samachar Network

Monday, April 21, 2025

Select your Top Menu from wp menus

यात्रियों  से भारी रोडवेज बस पलटी, बड़ा हादसा टला  

यात्रियों  से भारी रोडवेज बस पलटी, बड़ा हादसा टला
नई टिहरी  ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब यात्रियों से भरी रोडवेज बस शिवमूर्ति के निकट खाई में गिरने से बच गयी। बेकाबू बस सड़क पर पलट गई। जिससें सवार आठ लोग मामूली चोटे आई हैं। अन्य सभी सवारियों पूरी तरह से सुरक्षित हैं।सोमवार सुबह करीब 6 बजे रोडवेज की चंडीगढ़-श्रीनगर रात्रि सेवा की बस देवप्रयाग से छह किमी पहले शिवमूर्ति में अनियंत्रित होने के कारण बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार 34 यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस व आपदा प्रबन्धन दल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस व आस-पास के लोगों ने सभी सवारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।

सरोवरों की मनरेगा से साफ-सफाई की जाय: डीएम दीक्षित
नई टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने मिशन अमृत सरोवर को उपयोगी और जीवंत बनाने के लिए विभागों की बैठक ली। डीएम ने बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि सरोवरों की नियमित देखभाल की जाय। मनरेगा से साफ-सफाई का काम भी किया जाय। बैठक में डीएम ने सीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर मिशन को लेकर कोताही न बरती जाय। जिस विभाग को गतिविधि करने के लिए सरोवर दिये जाने हैं, वे सम्बन्धित विभाग सारी औपचरिकता समयान्तर्गत पूर्ण कर लें। सरोवर के चारों ओर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखकर सुरक्षा दीवार और रेलिंग आदि की भी व्यवस्था की जाय। अमृत सरोवर की गहराई और सुरक्षा के मापदण्डों सम्बन्धी सूचना भी सूचना पट पर अंकित करें। बैठक में सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में मनरेगा तथा वन विभाग के द्वारा 117 अमृत सरोवर बनाये गये हैं। जिनका राजस्व व वन विभाग के आंकड़ों में अभिलेखीकरण का कार्य किया जाना है। मामले में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आपसे में समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है। एडीएम केके मिश्रा, डीएचओ आरएस वर्मा भी मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *