
रुद्रप्रयाग। लोक निर्माण विभाग द्वारा केदारनाथ में किए जा रहे फेज 2 के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने सोमवार को केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अफसरों के साथ यहां हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही समय और गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। केदारनाथ धाम में लोनिवि द्वारा अस्पताल, कंट्रोल रूम, पुलिस हेड क्वाटर, गेस्ट हाउस, वाटर एटीएम, रेन सेल्टर सहित कई कार्य प्रस्तावित हैं। फेज 2 में होने वाले कार्यों के लिए प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने केदारनाथ में अफसरों के साथ कार्यों को लेकर चर्चा की। साथ ही तीन घंटे तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान लोनिवि के विभागध्यक्ष प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता अयाज अहमद, ईई प्रवीण कर्णवाल और एसडीएम योगेंद्र सिंह ने प्रमुख सचिव को निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी दी। प्रमुख सचिव ने लोनिवि के अफसरों को समय पर कार्य पूरा करने और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।