
विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। सोमवार को अब्दुल समद पुत्र शरीफ अहमद निवासी छोटा रामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात को उसने घर के बाहर मस्जिद के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। सोमवार सुबह जब उठकर घर के बाहर आया तो बाइक वहां से गायब मिली। आसपास तलाशने के बावजूद बाइक नहीं मिली। इसकी सूचना सहसपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में हरबर्टपुर देहरादून हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही पुलिस ने मुखबिर को सतर्क किया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मंगलवार तड़के आरोपी रियासत पुत्र मुस्ताक निवासी मस्जिद के पास सहसपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ सहसपुर विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस की टीम में एसआई राकेश पुंडीर, कांस्टेबल अमरेंद्र, नवबहार शामिल रहे।
एसओ सहसपुर विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का है। सहसपुर थाना क्षेत्र में पहले भी चोरी के तीन मामलों में जेल जा चुका है। बताया कि हाल में जेल से जमानत पर छूट कर आया तो चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।