
रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में समर्थकों ने संत शिरोमणि रविदास की जयंती सादगी के साथ मनाई। इस दौरान पूर्व विधायक ने जगतपुरा स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर दुनिया को एकता भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने लगभग 6 दशक तक समाज सुधारक, महान विचारक, समाजसेवक के रूप में काम किया। यहां राम कुमार गुप्ता, संजीव गुप्ता, बंटी कोली, दीवान सिंह रौतेला समेत कई लोग मौजूद थे। इधर, आंबेडकर पार्क में संजय ठुकराल और व्यापारियों ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। यहां मनोज छाबड़ा, राहुल सलीम, अंकित ठुकराल, बॉबी टुटेजा, संदीप, मनोज, रोहित खुराना, विक्की मुंजाल, जितेंद्र सागर, राजकुमार, रविंद्र सागर, सतीश कुमार, मोहित सागर सुमित चौहान, तुषार चंद्रा सागर, सौरभ, बंटी कोली, अजय नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।