Descriptive Alt Text
फोन पर साली का एक्सिडेंट होने की बात कहकर एक लाख ठगे | Jokhim Samachar Network

Monday, September 09, 2024

Select your Top Menu from wp menus

फोन पर साली का एक्सिडेंट होने की बात कहकर एक लाख ठगे

देहरादून फोन पर परिचित बनकर कैंट क्षेत्र निवासी व्यक्ति से साइबर ठग ने एक लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने पीड़ित को झांसा दिया कि उसकी साली का एक्सिडेंट हो गया है। इसलिए रुपयों की जरूरत है। दो दिन बाद उनके पास आकर रकम लौटाने की बात कही। बाद में पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता लगा। उनकी तहरीर पर कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि दिनेश बलराम सिंह निवासी टपकेश्वर कॉलोनी, गढ़ी कैंट की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने कहा कि नरेंद्र यादव उनका दोस्त है। बीते 20 मई को एक अनजान नंबर से पीड़ित को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उनका दोस्त नरेंद्र यादव बोल रहा है। झांसा दिया कि उसकी साली का एक्सिडेंट हो गया है। उपचार के लिए तत्काल एक लाख रुपये की जरूरत है। पीड़ित ने अपना दोस्त समझकर उसके बताए खाते में एक लाख रुपये भेज दिए। रकम लेते वक्त कहा कि 22 मई को वह खुद आकर लौटा देगा। 22 मई को जब पीड़ित ने अपने दोस्त नरेंद्र यादव से संपर्क किया तो पता लगा कि उसने कोई रकम नहीं ली। तब साइबर ठगों के इस वारदात को अंजाम देने का पता लगा। इंस्पेक्टर जीसी शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *