
हरिद्वार। आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा.सुनील कुमार जोशी के समर्थन में समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर डा.सुनील जोशी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को इस पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए। जेपी बड़ोनी ने कहा कि डा.सुनील कुमार जोशी ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं। लेकिन कुछ लोग अनर्गल व बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। षड़यंत्र के तहत डा.सुनील कुमार जोशी के खिलाफ शिकायतें की जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। जेपी बड़ोनी ने कहा कि एक अधिकारी दबाव बनाकर अनैतिक तरीके से अपना वेतन भुगतान कराना चाहता है। लेकिन डा.सुनील कुमार जोशी विभागीय नियमों का पालन कर रहे हैं। लेकिन वह अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर वेतन भुगतान कराना चाहता है। जिसके तहत वह षड़यंत्र रच रहा है। प्रैसवार्ता के दौरान पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित ने कहा कि सरकार पहले अधिकारी की जांच को पूरी करे। उसके पश्चात कोई निर्णय ले। उन्होंने कहा कि कुछ भ्रष्ट अधिकारी डा.सुनील जोशी की अच्छी छवि से परेशान होकर के उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है।ं जिसे सहन नहीं किया जाएगा। पत्रकारवार्ता के दौरान वीरेंद्र श्रमिक भी मौजूद रहे।