
विकासनगर। शहीद सत्येंद्र चौहान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष ने कहा नशा जीवन को बर्बाद करता है। छात्र छात्राओं को खुद नशे से दूर रहकर दूसरों को भी दूर रखने के लिए जागरुक करना चाहिए। राइंका सेलाकुई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने हिन्दी, गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, गीत नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को नाचने के लिए विवश कर दिया। बच्चों ने देश भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शिविर के सात दिवसीय गतिविधियों का अवलोकन किया गया। पीटीए अध्यक्ष ने कहा नशा आज समाज के लिए कैंसर की तरह हो गया है, जो युवाओं को बर्बाद करने के साथ ही पूरे घरों को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक कचरे पर नियंत्रण करना जरूरी है। हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इसे पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ रहे। कार्यक्रम में संचालन टीआरपीएस नेगी ने किया। शिविर के समापन अवसर पर विनोद थपलियाल, पीके शर्मा, जयवीर सिंह, डीएस नेगी, राजेश्वरी कैंतूरा, प्रतिभा नेगी, एसके तिवारी, एसके सिंह, आदि मौजूद रहे।