
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में निर्मल थुवाल छात्र संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि सचिव पद पर कार्तिक श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष पद पर सीमा यादव का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। रविवार को नाम वापसी के बाद छात्र संघ की पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित की गई है। छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कुलपति ने शपथ दिलाई। मुख्य चुनाव अधिकारी हरिश्चंद्र तिवाड़ी ने बताया कि छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के लिए रविवार को 11 से 1:00 बजे के बीच नामांकन पत्रों की वापसी की गई। नामांकन पत्रों की वापसी के बाद छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर निर्मल थुवाल, सचिव पद पर कार्तिक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर सीमा यादव, कोषाध्यक्ष पद पर पियूष मालिक, संयुक्त पद पर आशीष जगूड़ी, जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर अनिकेत चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि छात्र संघ की कार्यकारिणी के लिए कमलेश चंद्र जोशी, मयूर उपाध्याय, सोनम बेबी, वैशाली रानी, शिवाकांत शुक्ल और भास्कर गोला को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में छात्र संघ की कार्यकारिणी के सभी चयनित पदाधिकारी के नाम की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी हरिश्चंद्र तिवारी ने की। कुलपति कार्यालय में छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, प्रो. दिनेश चंद्र चमोला, डॉ. रामरतन खंडेलवाला, डॉ. दामोदर परगांई, डॉ. अरुण मिश्र, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी आदि विवि के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।