
विकासनगर। विकासनगर ब्लॉक की एथलेटिक्स प्रतियोगिता आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के तहत छह सौ मीटर दौड़ अंडर-14 बालिका वर्ग में सांवरी प्रथम, आस्था मिश्रा द्वितीय, काजल तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में अनुव्रत सैनी प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, संजय शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी बालक वर्ग में एनफील्ड ने 22-20 के अंतर से सभावाला को हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में एनफील्ड ने 20-18 के अंतर से लांघा को हराया। अंडर-17 सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में हर्ष प्रथम, विकास कुमार द्वितीय, रोहित भट्ट तीसरे स्थान पर रहे। दो सौ मीटर दौड़ में हर्ष प्रथम, सुजल द्वितीय और राहुल भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। चार सौ मीटर दौड़ में आकाश नेगी प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय और अभय वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख रेणू खान आलिम, प्रधानाचार्य अनिल नेगी, मनोज रतूड़ी, कुंवर सिंह राय, मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।