
हरिद्वार। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के डीपीएस, कृपाल कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शैक्षिक स्टॉफ और सिडकुल क्षेत्र की एकम्स कंपनी में तिरंगा झण्डा बांट कर की। उन्होंने देश के प्रति अपनी भावनाओं को जागृत करने का आह्वान करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें हमारे वीर पुरुषों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। हमें अपने गौरवशाली मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है। इसके साथ ही उन्होंने इस आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की भूमिका और उद्देश्य भी बताए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और जन भागीदारी की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रदीप जग्गा, रंजना शर्मा, एकम्स निदेशक संदीप जैन, नगर पालिका सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, दिनेश शर्मा, आशीष झा, गौरव कपिल, पंकज चौहान उपस्थित रहे।