
देहरादून, । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को मसूरी पहुंचे। जहां उन्होंने महात्मा गांधी योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भाजपा के मसूरी मंडल के पार्टी पदाधिकारियों के साथ 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक की।
कैबिनेट मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सेवा सप्ताह के रूप में मानने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को सफल क्रियान्वयन और सुनियोजित ढंग से करने का आव्हान किया। मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर मसूरी में मसूरी मंडल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी में सफाई अभियान,अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, सुंदर कांड, फलदार पौधों का रोपण,मिष्ठान वितरण वृक्षा रोपण, आदि सेवा के कार्य किए जाएंगे।