
हल्द्वानी मेयर जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक शहकारी संघ लिमिटेड द्वारा निर्मित ओयल मिल्क पार्लर का डिग्री कॉलेज मै लोकार्पण किया ।इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा भी उपस्थित थे।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व दुग्ध संग मंत्री सौरभ बहुगुणा को धन्यबाद देते हुए कहा की दुग्ध संघ लगातार दुग्ध उत्पादकों की हितों की रक्षा मै आर्थिक उत्थान कर रहा है जोगेंद्र रौतेला ने मुकेश बोरा को बधाई देते हुए कहा की इनोबेटिक है जो लगातार नए प्रोडेक्ट बाजार मै उतार रहे है।उन्होंने नगर निगम के लिए 4 मिल्क बार खोलने की घोषणा की इस मिल्क पार्लर मै जहां दूध,दही,मक्खन,पनीर आदि के साथ ट्रेटा लस्सी ,छाँच के साथ ही चॉकलेट बेसन लड्डू,पेठा,नान खटाई भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आज के कार्यक्रम का संचालन शंजय सिंह भाकुनी ने किया ।
इस मौके पर नगर अध्यक्षा भाजपा प्रताप रैक्वाल,गजराज बिष्ट ,धीरेन्द्र रावत,मधुकर क्षोत्रीय ,किशोर जोशी,पनराम, श्रीमती राशि जैन, सहित तमाम लोग मौजूद थे