
हल्द्वानी।आज सुबह राजपुरा घाट पर स्व रमेश पाल का का पार्थिक शरीर पंचतंत्र मे विलीन होगया।स्व पाल के बेटे ने उनको मुखग्नी दी।जैसा की विदित है कल सुबह रमेश पाल कार से बाजार को जारहे थे तभी रास्ते मे उनको सीने मे दर्द हुआ जिसके तुरंत बाद ड्राइवर उनको उनको लेकर अस्पताल चला गया जहाँ जांच के बाद डाक्टरो ने उनको मृत घोषित कर दिया।
इस खबर से पूरे शहर मे शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर स्व पाल के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगो का ताता लग गया।आज सुबह करीब नौ बजे अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शुरु हो कर मंदिर,ब्रजलाल हॉस्पिटल होते हुए राजपुरा घाट पर पहुंची।इस दौरान हजारो की संख्या मे लोग घाट पर पहुंच कर स्व पाल को नम आँखो से अंतिम विदाई दी।
अंतिम विदाई देने वालों मे विधायक सुमित ह्रदेश्य,मेयर जोगेंद्र रौतेला,संजीव आर्य,रमेश शर्मा,अनिल जोशी,प्रवीण रौतेला,हेमंत बागड़वाल,डाक्टर मोहन सती,डाक्टर गौरव सिंघल,जी के चड्डा,प्रेम मदान,आर पी सिंह,हरीश पंडे,गोविंद बागड़वाल,गिरीश गुप्ता,प्रकाश रावत,मोहन पाठक,सौरभ भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।