
विकासनगर। कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव ढ़करानी में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को आपसी सहयोग और भाई चारे की भावना को बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुछ सांप्रदायिक ताकतें देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रही हैं, ऐसी ताकतों के झांसे में आने से बचना जरूरी है। यात्रा का नेतृत्व कर रही कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले पूरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए दो समुदाय के लोगों के बीच में नफरत पैदा की जा रही है। लेकिन भारत की संस्कृति पुरातन काल से वसुधैव कुटंबकम की रही है। इसी संस्कृति के चलते भारत की पहचान विश्व गुरु की बनी थी। लेकिन अब राजनैतिक स्वार्थ के चलते पूरे विश्व में भारत की छवि धूमिल की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भारत सदैव से ही सभी धर्मों की संस्कृति का मिलाजुला स्वरूप है। प्रदेश के सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। नौकरी मांग रहे युवाओं पर लाठियां भांजी जा रही हैं। गरीबों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को उसकी गलत नीतियों के लिए सबक सिखाएगी। इस दौरान सुनील तोमर, अमित, मसरूर अहमद, प्रदीप उपाध्याय, इमरान, नसीम अहमद, सतपाल, मासूम, राहुल गोयल, समून अहमद, जरीफ, सरफराज, कुर्बान अली आदि मौजूद रहे।