Descriptive Alt Text
जिज्ञासा विवि ने किया हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन | Jokhim Samachar Network

Tuesday, October 08, 2024

Select your Top Menu from wp menus

जिज्ञासा विवि ने किया हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

विकासनगर जिज्ञासा विश्वविद्यालय देहरादून के द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस को पत्रकार सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया । जिसमें पछवादून के पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना तथा दीप जलाकरविश्वविद्यालय के कुलपति नागेन्द्र परासर, पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग की डीन वीना हांडा, वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा ने संयुक्त रूप से की । इस अवसर पर डीन वीना हांडा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, तथा प्रिंट मीडिया इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है । कहां की वर्तमान में सोशल मीडिया का युग है, लेकिन अखबारों की गरिमा आज भी बरकरार है । उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ही आम-जान की आपकी आवाज को उठा सकता है और क्षेत्रीय समस्याओं को उजागर कर जन-जन तक पहुंच कर सरकार को जागरूक कर सकता है ।इस अवसर पछवादून के जाने-माने पत्रकार कैलाश बडोनी नवोदय टाइम्स, राजेश पंवार दैनिक जागरण, जितेंद्र जोशी अमर उजाला, अजय शर्मा पछवादून मीडिया, हरीश बेंजवाल नवोदय टाइम्स, सत्येंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय सहारा, तथा हिंदुस्तान के राकेश खत्री ,हमारी चौपाल समूह के संपादक अनुराग गुप्तातथा आरएनएस से हर्ष वर्धन भट्ट को सम्मानित किया गया ।अपने संबंधों में वरिष्ठ पत्रकार राजेश पवार ने कहा कि इस क्षेत्र में पैसे की कमी है,लेकिन बावजूद इसके कुछ कर गुजरने की चाह पत्रकार बनने पर मजबूर कर देती है, श्री पवार ने मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब भी दिया। मंच पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बडोनी ने भी अपने विचारों को रखा ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *