
हल्द्वानी।सिंथिया सीनियर सेकंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्कूल की तरफ से पहली बार सेवन ए साइड अंतर विद्यालय फुटवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जारहा है।
उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से शुरु होगी जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देने के अलावा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल दिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि नयी प्रतिभाओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्ट्राइकर, राइजिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का भी पुरस्कार दिया जायेगा। वार्ता के दौरान निदेशक रश्मि रौतेला, खेल आयोजन प्रभारी एसएस कपकोटी, महेश चन्द्र जोशी, सुरेश चन्द्र मिश्रा, अकेडमिक कोर्डिनेटर बीबी जोशी मौजूद रहे