
नई दिल्ली । भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 सुपर-4 का तीसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट टीम स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 13 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। केएल राहुल छह रन बनाकर आउट हुए जबकि विराट कोहली खाता खोले बिना बोल्ड हो गए। उसके बाद कप्तान रोहित ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित 72 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं भारत ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट गंवा दिया है। कप्तान 72 रन बनाकर आउट हो गए है।
भारत ने एक बदलाव किया है। भारत ने रवि बिश्नोई की जगह आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सुपर-4 के अपने मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीलंका ने अपने पहले सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया था।