
ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला में आउटसोर्सिंग पर तैनात पर्यावरण मित्रों के वेतन में वृद्धि की गई है। कर्मचारियों को अब प्रतिदिन लगभग 500 रुपये का भुगतान होगा। गुरुवार को बोर्ड में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। पर्यावरण मित्रों का वेतन अब नौ हजार से बढ़कर 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में आउटसोर्सिंग माध्यम से तैनात पर्यावरण मित्रों के वेतन में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों एवं स्थानीय जनता के सहयोग से ही नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता के मामले में प्रदेश में अपना वर्चस्व कायम रखा हुआ है। मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, सभासद मीनू, सुभाष चौहान, बिन्नो चौहान, धर्म सिंह, मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, गजेंद्र सजवाण, विरेंद्र चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, शोभिता भंडारी, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, जेई रूपेश भट्ट, वरिष्ठ लिपिक कल्याण सिंह, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, विवेक भंडारी, लिपिक प्रकाश अवस्थी, लिपिक विकास सेमवाल, वर्क एजेंट जितेंद्र सजवाण आदि उपस्थित रहे।