मैं देश का चैकीदार हंू, जागते रहो कहना मेरा फर्जः मोदी | Jokhim Samachar Network

Wednesday, December 04, 2024

Select your Top Menu from wp menus

मैं देश का चैकीदार हंू, जागते रहो कहना मेरा फर्जः मोदी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चुनावी अभियान की शुरुआत ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर से की. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत कुमाऊंनी में संबोधन के साथ की. शहीद ऊधमसिंह को प्रधानमंत्री ने नमन किया। उन्होंने कहा चैकीदार को आशीर्वाद देने भारी संख्या में चैकीदार पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने ‘मैं भी हूं चैकीदार’ के नारे लगवाए।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के चार धामों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में एक और धाम है। साथ ही कहा कि सैनिक धाम. उत्तराखंड को सैनिकों की भूमि बताते हुए उन्होंने पूछा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना कितना सही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सैनिकों के पराक्रम पर सवाल उठाने वाले लोग कहते हैं कि मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. आतंकियों का साथ देने वाले चाहते हैं कि पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात नहीं की जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आपका यह चैकीदार डरने वाला नहीं है।
मुंबई हमले के बाद भी कांग्रेस का खून नहीं खौला. सेना आतंकियों से बदला लेने की इजाजत मांगती लेकिन सरकार नहीं देती थी। सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट भी उपलब्ध नहीं करवाई। वन रैंक, वन पेंशन हमारी सरकार ने दी. 35000 करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों तक पहुंचाए. हमारी सरकार ने वायुसेना से किए वायदे को पूरा किया. अगले कुछ महीनों से राफेल से देश की ताकत बढ़ेंगी।
कांग्रेस को हटाओ, गरीबी भी हटेगी. जब तक कांग्रेस देश के किसी भी कोने में रहेगी, गरीबी भी रहेगी। गरीबी की वजह ही कांग्रेस है. कांग्रेस ने 70 सालों से देश के गरीबों से गद्दारी की है।
कांग्रेस ने की उत्तराखंड की जनता के साथ नाइंसाफी की. उत्तराखण्ड में कोने-कोने तक हमने पहुंचाया है विकास. कांग्रेस ने उत्तराखण्ड में मेरे प्रयासों में अड़ंगा लगाया था। आपने उत्तराखण्ड सरकार के कामकाज को भली-भांति देखा है। बीजेपी और कांग्रेस के संस्कारों को जानती है जनता।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *