उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सरकार के पास कोई सटीक प्लान नहींः नैथानी | Jokhim Samachar Network

Thursday, December 07, 2023

Select your Top Menu from wp menus

उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सरकार के पास कोई सटीक प्लान नहींः नैथानी

देहरादून उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में 40 मजदूरों के फंसे होने की खबर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया। घटना स्थल का दौरा पूर्ण करने के उपरान्त मंत्री प्रसाद नैथानी ने कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाये। पत्रकार वार्ता में मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि टनल की जो स्थिति है वह भयावह है भाजपा सरकार हवा में हाथ पैर मार रही है कोई सटीक प्लान मजदूरों को निकालने के लिए सरकार के पास नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि दिपावली के दिन से अभी तक मजदूर वहां फंसे हुए हैं एक एक पल उनके जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। उसके बावजूद भी केवल सरकार बयानबाजी तो कर रही है मगर अभी तक मजदूरों को बाहर नही निकाल पाई है हम सबकी चिंता यह है कि मजदूर जल्द से जल्द टनल से सुरक्षित बाहर निकले।
मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है कि उस टनल में वहां पर मलबा आया हो वहॉ पहले भी तीन बार इस तरह की छोटी घटनाएं हो चुकी थी फिर भी पहले से प्रोटेक्शन के काम क्यों नही किए गये। टनल बनाने के पूर्व टनल का सेफ्टी ऑडिट हुआ तो उसकी मॉनिटरिंग क्यों नहीं हुयी। कार्यदायी संस्था ने मॉनिटरिंग में लापरवाही क्यों बरती और निर्माण एजेंसी को निर्माण की गुणवत्ता एवं सिक्योरिटी प्वाइंट पर लापरवाही और मनमानी क्यों करने दी, और निर्माण की गुणवत्ता पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे तो उन सवालों को नजर अंदाज क्यों किया गया वहॉ काम कर रहे मजदूरों को दीपावली जैसे राष्ट्रीय त्योहार पर छुट्टी क्यों नही दी गयी। कई गम्भीर सवाल हैं जो स्थानीय जनता व मजदूरों के परिजन उठा रहे हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *