
क्रिकेट के मैदान में मेडिकल स्टाफ ने दी डाक्टरों को मात
देहरादून। क्रिकेट के मैदान में मेडिकल कर्मचारी डाक्टरों पर इक्कीस साबित हुए। उन्होंने डाक्टरों की टीम को 24 रनों से मात दी। रविवार को आरोग्यधाम अस्पताल की ओर से एमकेपी के क्रिकेट ग्राउंड पर डाक्टर्स 11 और मैनेजमेंट 11 के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। डाक्टर्स की टीम में डाक्टर और मैनेजमेंट की टीम में मेडिकल कर्मचारी और मैनेजमेंट स्टाफ शामिल था। 15 ओवर के मैच में मैनेजमेंट टीम के कप्तान अभिषेक बलूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और अजीत सेमवाल के ताबड़तोड 72 रनों की बदौलत 136 रनों का स्कोर खड़ा किया। डा. प्रतीक ने तीन विकेट झटके। डाक्टर्स 11 के कप्तान डा. संजय चौधरी की अगुवाई में लक्ष्य का सामना करने उतरी डाक्टर्स की टीम की शुरूआत अच्छी रही, जिसमें डाक्टर संजय नैथानी ने 76 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन डा. संजय के आउट होने पर टीम लड़खड़ा गई और 15 ओवर में छह विकेट पर 112 रन ही बना पाई। अजीत सेमवाल ने चार विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस तरह के मैच की सराहना की। कहा कि कोविड में अस्पताल के डाक्टरों, स्टाफ ने बेहतरीन कार्य किया, कई गंभीर मरीजों की जान बचाई। मेयर ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रबंधक डा. विपुल कंडवाल और डा. प्राची कंडवाल ने दोनों टीमों की सराहना की। दोनों की पहल पर मैच आयोजित हुआ। अंपायर आशीष नागरथ, सुनील शर्मा, स्कोरर जेएस भण्डारी, डा. प्राची कंडवाल रहे। इस दौरान डाक्टर्स 11 के कप्तान डा. संजय चौधरी, डीपी जुयाल, जेपी जुयाल, बीबीडी जुयाल, डॉ डीएस बिष्ट, डा. पीयूष त्रिपाठी, डा. तरुण चौधरी, डा. डीएस बिष्ट, डा. संजय नैथानी, डा. मनमोहन जायड़ा, डा. आशीष खन्ना, अर्जुन सिंह रावत, डा. आसिफ, गौरव असवाल, गौरव चौहान, मयूर कंडवाल, शिवम विश्नोई, पुनीत चमोली, उपेंद्र राणा, अजीत सेमवाल, अजय सिंह, मनवीर चौहान, संदीप सिंह, विजय पैन्यूली, विनोद जगूडी आदि मौजूद रहे।