
रुद्रपुर, । फौजी मटकोटा के शिवम् चतुर्वेदी पुत्र स्व.राकेश चतुर्वेदी लेफ़्टिनेंट के पद पर चयन होने पर गांव के लोगों ने स्वागत किया। शिवम् चतुर्वेदी पूर्व प्रधान स्व.राकेश चतुर्वेदी का पुत्र है। ट्रेनिंग पूरी होने पर गोहाटी में नियुक्ति मिली है। सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद मोहन खेड़ा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए शिवम् चतुर्वेदी का स्वागत किया। इस दौरान राम किशन खेड़ा, गुलाब सिंह सिरोही,मुकेश चतुर्वेदी, रोशन कालड़ा, गिरधर सिंह, रघुराज रावत,गुलशन जुनेजा, कैलाश गिरी, देवेन्द्र बिष्ट विजय मौर्य आदि मौजूद रहे। उधर भूरारानी के लोगों ने उनके घर पहुंच स्वागत कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की।