Descriptive Alt Text
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गिनाई प्रधानमन्त्री की उपलब्धिया,2024 लोकसभा की तैयारी जोरो पर | Jokhim Samachar Network

Friday, September 13, 2024

Select your Top Menu from wp menus

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गिनाई प्रधानमन्त्री की उपलब्धिया,2024 लोकसभा की तैयारी जोरो पर

हल्द्वानी | शहर के एक रेस्टोरेंट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रेस वार्ता में कहा गया की पत्रकारों को 16 दिसंबर 1971 युद्ध में विश्व की सबसे अनोखी जीत पर देश की हार्दिक बधाई दी किसके नायक फील्ड मार्शल मानिक शाह पर बनी फिल्म से श्री शाह को देश का नायक बताया,उन्होंने सभी यह अपील की है की इस फिल्म को अवश्य देखे|
उन्होंने कहा की आज भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बना है जल थल अंबर और अंतरिक्ष में भी हमने अपनी महारत हासिल की है
त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर महिलाओं युवाओं ओबीसी एसटी सामान्य एस सी आदि समाज के सभी वर्गों ने खुलकर नरेंद्र मोदी के कार्यों पर मोहर लगाई है|
370 35a पर सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम निर्णय आया का देश का कानून है और उसका लागू होना चाहिए ,
केंद्र की मोदी सरकार देश हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है|उन्होंने कहा की लद्दाख नया केंद्र शासित प्रदेश देश के सभी सीमावर्ती राज्यों का अभूतपूर्व विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता रहा है, नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिलाओं को 36 प्रशिक्षण आरक्षण बताता है हमें विकसित भारत की यात्रा में महिलाओं की सक्षम भूमिका चाहिए, भारतीय सड़क नेटवर्क में विश्व में अमेरिका के बाद भारत का दूसरा स्थान हो गया है।
2014 में 91000 किमी से 2023 में 1.45 लाख किलोमीटर हो गया है लगभग 60%बडा है, विश्व स्तरीय रेल प्लेटफार्म बना रहे हैं 2025 तक लगभग 500 वंदे भारत ट्रेन चलना आरंभ हो जाएगी उन्होंने बताया कि मार्च 2024 से स्लीपिंग कोच वाले बंदे भारत ट्रेन भी आरंभ हो रही है 2014 तक भारत में हाई अड़े थे 2023 तक 74 और बनी 2025 तक कुल 220 हवाई अड्डे संचालित हो जाएंगे
श्री त्रिवेणी जी ने बताया कि पर्वतमाला परियोजना में अगले 5 वर्षों में 250 नए रुपए बनाने इसमें केदारनाथ रुपए भी है काशी केदार बद्री महाकाल के साथ अब अयोध्या का भी अति भव्य विकास हो रहा है, इसे ही हम समझ सकते हैं कि परिवर्तन के क्षेत्र में भारत के हर हिस्से में कितना बड़ा बूम आने वाला है।
उन्होंने बताया आत्मनिर्भर भारत तथा रक्षा उपकरणों मोबाइल और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भी भारत तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है इससे लाखों नए रोजगार सृजित हो रहे हैं हम तेल और कोयले के आयात को भी निरंतर काम करते जा रहे हैं 2025 तक 76 गीगावॉट सौर और पवन ऊर्जा का लक्ष्य भारत में रखा है इससे कोयले के आयात पर ही प्रतिवर्ष 15 लाख करोड़ से अधिक बचत होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 विकसित भारत लक्ष्य को सारा देश अपना रहा है हमारा सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र भाई जैसा मजबूत ग्रोथ इंजन मिला है जैसे विजय श्री का आशीर्वाद हाल के विधानसभा चुनाव में मिला है उसी प्रकार प्रत्येक भारतवासी मोदी जी को भाजपा को मजबूत करेगा ऐसा मुझे विश्वास है कुछ लोग अलगाववाद जातिवाद आतंकवाद और ब्रह्म फैलाकर भारत की प्रगति को खुशहाली को रोकना चाहते हैं भारत की जनता उन्हें एक-एक कर हास्ये पर कर रही है और नकार चुकी है।
उन्होंने कहा उत्तराखंड हमेशा प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता रहा जो वेदर रोड ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल चंपावत पिथौरागढ़ से लेकर चमोली उत्तरकाशी तक सीमा सड़कों का विकास तेजी से हो रहा है हाल में सिल्कक्यारा सुरंग हादसे में प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता और तत्परता सारी दुनिया ने देखी सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकलने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।
श्री रावत ने कहा की प्रदेश की जनता की ओर से उनका हार्दिक आभार यात्रा सीजन की समाप्ति के बाद भी देश दुनिया के पर्यटकों को खींचने को उत्तराखंड के पास बहुत कुछ है जागेश्वर डोल आश्रम गोलज्यू बागनाथ बैजनाथ मंदिर मायावती आश्रम के साथ ही अनेकों ट्रैकिंग रूट हैं भीमताल तो उत्तराखंड के साथ भारत का पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है,
कैंची धाम नीम करोली बाबा आश्रम भारत के आध्यात्मिक केंद्र के रूप में पहचान बन चुका है हरिपुरा टिहरी झील आदि वाटर गेम्स के रूप में तेजी से पहचान बना रहे हैं,
8 दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी आदर्श स्थान है निश्चित ही इस ब्रांडिंग के बहुत सुंदर परिणाम हम सभी को भविष्य में देखेंगे सोलर फार्मिंग होम स्टे वैलनेस बागवानी आदि अनेकों क्षेत्र में स्वरोजगार के परिणाम देखने लगे हैं आप पढ़े-लिखे युवा भी इस दिशा में आकर्षित होने लगे हैं अभी भी बहुत सारी संभावनाएं हैं भीमताल पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन आफ इंडिया कैंची धाम स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन ऑफ वर्ल्ड आसमान योजना आदि योजनाएं हैं।
मंच में मौजूद रहे प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, महेन्द्र कश्यप आदि मौजूद रहे।।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *