Descriptive Alt Text
नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 दबोचे | Jokhim Samachar Network

Sunday, October 06, 2024

Select your Top Menu from wp menus

नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 दबोचे

– 2 लाख, 25 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद
– 02 लैपटॉप, 03 आइफोन, 01 एनरॉइड़ 01 जिओ का कीपेड़ फोन, 02 प्रिंटर, नोट छापने व जाली नोट तैयार करने के उपकरण व 02 बाइक बरामद
– यू ट्यूब से देखकर ली थी नोट छापने की ट्रेनिंग, छोटी मोटी खरीदारी हेतु उपयोग में लाते थे जाली नोट
– देहरादून में किराए के मकान में रह कर चला रहे थे जाली नोटों का कारोबार
– अमीर बनने के लिए अपनाया शॉर्टकट, हरिद्वार पुलिस ने किया धाराशाही
हरिद्वार एसएसपी द्वारा दिए गए सख्त दिशा निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके लगातार सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सुमन नगर पुलिया पर संदिग्ध दो मोटर साइकिलों में सवार 04 संदिग्धों को रोककर उनके कब्जे से 500 के 44 नोट कुल 22 हजार रूपये बरामद कर अभियुक्तों को धारा 178, 179, 180, 182, 61(2) B.N.S में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी मोहित और विशाल के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करना बताया। जिस पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा बिना देरी के प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें गठित कर सुद्धोवाला प्रेमनगर से अभियुक्त मोहित पुत्र राजेन्द्र को दबोच कर उसके कब्जे से 500 रुपये के 200 नकली नोट कुल 01 लाख रूपये व उसके किराए के कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, 02 ब्लेड़ कटर, 02 चमकीली ग्रीन टेप, व नोट छापने के सामान के साथ तथा दूसरी पुलिस टीम द्वारा दून एनक्लेव पटेल नगर देहरादून से अभियुक्त विशाल पुत्र राजेश को 500 के 207 नकली नोट कुल 01 लाख 3 हजार 500 रूपये, एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर व नकली नोट बनाने का सामान (02 प्रिन्टर इंक जेट एचपी कम्पनी, 02 कटर, 02 केंची ,01 पेपर कटर, 03 ब्लेड़ कटर , 02 चमकीली ग्रीन टेप, व नोट बनाने का सामान, कटिंग करने के बाद शेष कतरन के साथ दबोचा गया।अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 181 BNS की बढ़ोतरी की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सौरभ पुत्र जसबीर निवासी गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष (5वीं पास), निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शांह जहापुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष (12वीं पास), अनंतबीर पुत्र स्व0 जिले सिह निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ उ0प्र उम्र 43 वर्ष (12वीं पास), नीरज पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष (5वीं पास), मोहित पुत्र राजेन्द्र नि0 सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0 (12वीं पास), विशाल पुत्र राजेश नि0 गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर उम्र 23 वर्ष (8वीं फेल)। पकड़े गए आरोपियों के पास से 500 रू0 के 451 नोट कुल धनराशि 02 लाख 25 हजार 500 रुपए व 02 बाइक(01 प्लसर ,01 ड्यूक), 02 लैपटॉप एचपी कम्पनी, 02 प्रिन्टर इंक जेट एचपी कम्पनी, 04 कटर, 02 केंची ,01 पेपर कटर , 03 कटर , 05 चमकीली ग्रीन टेप, 01 पैन ड्राईव व नोट बनाने का सामान, कटिंग करने के बाद शेष कतरन बरामद किया है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में ए0एस0पी0/ सीओ सदर, जितेन्द्र मेहरा (IPS), कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर, उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर, उ0नि0 सुनील रमोला, कोतवाली रानीपुर, उ0नि0 अमित नौटियाल, कोतवाली रानीपुर, अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर, हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर, का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर, कां0 780 जयदेव, कोतवाली रानीपुर, कां0 1430 करम तोमर, कोतवाली रानीपुर, कां0 1365 उदय, कोतवाली रानीपुर आदि शामिल रहे।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण सुनियोजित तरीके से लेपटॉप में स्केन कर रखे हुए 500 रुपये के असली नोट से जाली नोट तैयार करते थे तथा इन नकली नोटो को अपने साथियो कें माध्यम से देहरादून व हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे। ये लोग ज्यादातर भीडभाड़ वाले दुकानों या बुजुर्ग दुकानदारों के पास छोटी–मोटी खरीदारी करने के लिये जाली नोटों को चलाते थे तथा दुकानदार से शेष असली नोट प्राप्त कर लेते थे। इस तरह से ये लोग बाजार से मोटा मुनाफा उठाते थे।
मोहित व निखिल कुमार पूर्व में भी नकली नोट छापने में व बजार में चलाने के मामले में हिमाचल प्रदेश के थाना नाहन से जेल जा चुके है व मोहित पूर्व में दुष्कर्म के मामले में भी थाना विकासनगर जनपद देहरादून से भी जेल जा चुका है व अभियुक्त सोरभ पूर्व में थाना पटेलनगर देहरादून से बेग छीनने के मामले में जेल जा चुका है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *