
ऋषिकेश। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और बालाजी सेवा संस्थान ने ऋषिकेश को धूम्रपान मुक्त करने के लिए कार्यशाला की। जिसमें तंबाकू उत्पादों से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। शुक्रवार को नगर निगम के सभागार में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और बालाजी सेवा संस्थान ने कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, कार्यकारी निदेशक बालाजी सेवा संस्थान अवधेश कुमार ने किया। चंद्रकांत भट्ट ने तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराते हुए समाज में इन उत्पादों के नुकसान के प्रति जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता बताई। अवधेश कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ साथ तम्बाकू विक्रेता लाइसेंस के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को सुगम और समझने में मदद करने के लिए की गई है। मौके पर वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार संघ नई दिल्ली डॉ. निधि, जिला सलाहकार अर्चना, जिला तंबाकू नियंत्रण देहरादून डॉ. अनुराधा आदि रहे।